-
Pehla Kadam
Author Name – Rajni Bhaskar
Published By – Saptrishi Publications
Subject – Poetryमानस पटल पर तीव्र प्रभाव छोड़ने वाली सभी वेदनाएं/संवेदनाएं जो मन को छूती है, झकझोरती हैं, व्यथित करती हैं, बगावती सुर उत्पन्न करती हैं, स्नेहमयी सकून देती हैं या यूँ समझिये कि समाज के भीतर एवं इर्द गिर्द जो घटित हो रहा है, का तीव्र भाव कबूल कर लेना तथा फिर से उन्हें सुकोमल एवं मानवीय रूप में प्रस्तुत कर देना, महज संयोग भी होता है एवं व्याकुल मन को शान्ति देने वाला प्रयोग भी।
बहन रजनी ने ‘पहला कदम’ के माध्यम से कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। बड़े ही सहज भाव से सुन्दर एवं सशक्त उड़ान भरी है। इस जज्बाती, तुरन्त प्रभावी एवं काव्य परंपराओं के अनुरूप सुन्दर प्रस्तुति का हार्दिक स्वागत एवं बधाई ।
-तेजा सिंह तिलक