-
Prakriti Vandan
Author – Dr. Nisha Bhargava
Published By – Saptrishi Publications
Subject – Poetryडॉक्टर निशा भार्गव ऊर्जा अर्थशास्त्र में पीएच.डी. और मेहरचंद महाजन डी.ए.वी. कॉलेज चंडीगढ़ की प्रिंसिपल हैं। 25 वर्ष तक डी.ए.वी. कॉलेज होशियारपुर में अर्थशास्त्र की अध्यापिका रही हैं। वर्ष 2016 से पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट की मेम्बर हैं और यूनिवर्सिटी की कई महत्वपूर्ण कमेटियों की भी मेम्बर हैं। स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी चंडीगढ़ की सदस्या भी रही हैं। वो नैक पीयर टीम की भी सदस्या हैं। कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में उनके शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं तथा वो एल्सवीयर जर्नल, एनर्जी एंड बिल्डिंग्स की समीक्षक हैं। उर्जा अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उनकी शोध आधारित तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वे कई डी.ए.वी. संस्थानों की स्थानीय प्रबंधक समितियों की सदस्या हैं। वे कविता लिखने में रुचि रखती हैं और उनका एक काव्य संग्रह ‘सफर है जिंदगी’ प्रकाशित हो चुका है और उनकी कविताएँ समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में छपती रहती हैं। अपने जीवन के विभिन्न अनुभवों के आधार पर वे आशावादी एवं यथार्थवादी कविताएँ लिखती हैं।