सप्त ऋषि प्रकाशन एक लोकप्रिय प्रकाशक के रूप में ही नहीं बल्कि निःसंदेह विश्वसनीय ही हमारे सपनों को एक किताब के रूप में सामने लाकर हमें समाज में एक प्रतिष्ठित दर्जा दिला जाता है । और सबसे अलग बात मुझे ये लगी कि किताबों के लिए एक अच्छे मित्र की तरह यहां सलाह मिली है जोकि कहीं और मिलना मुश्किल है। दूसरी बात सही दाम में अच्छा काम दिखा है महंगाई के जमाने में तो यह एक वरदान है। और सबसे अच्छी बात कि मुझे किताब के प्रकाशन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा यहां तक कि कोरोना काल में भी बहुत कम समय मे मेरे पास मेरी किताब बिना इंतजार किए बहुत जल्दी पहुच गई ।